घर से पेट्रोल लेने की कहकर निकले युवक की सिर कुचलकर हत्या, मोबाईल और बाईक भी गायब

शिवपुरी। खबर जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के पास स्थिति पुलिस से आ रही है। जहां एक 30 साल के युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी है। बताया गया है कि युवक घर से पेट्रोल लेने की कहकर निकला था और वह सिर कुचले अबस्था में पुलिस के पास पडा हुआ मिला है। तत्काल परिजन उसे लेकर झांसी पहुंचे। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पहले अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। उसके बाद मौत हो जाने पर इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
बामौरकलां थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई ने बताया है कि बीते 15 जुलाई को शिशुपाल पुत्र चंद्रभान सिंह यादव उम्र 30 साल निवासी खडीचरा थाना मायापुर अपने घर से पेट्रोल लेने राजापुर के लिए बाईक से निकला था। परंतु कुछ देर बाद उसका मोबाईल बंद हो गया। जिसपर परिजनों को चिंता हुई तो परिजनों ने राजापुर के पास खैरोदा गांव में युवक के मामा के यहां फोन लगाकर पूछा कि क्या शिशुपाल आया है क्या। जिसपर मामा के यहां बताया कि वह नहीं आया।
उसके बाद मामा के घर के लोग और मृतक के परिवार के लोग उसे खोजते खोजते पहुंचे तो शिशुपाल राजापुर के पास एक पुलिया के यहां खून से लथपथ पडा हुआ था। जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को देकर घायल युवक को तत्काल झांसी लेकर चले गए। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
उसके बाद उक्त युवक को उपचार के लिए झांसी में भर्ती कराया गया। जहां युवक ने आज रात्रि में उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में इजाफा करते हुए अब हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
बाईक और मोबाईल गायब
बताया जा रहा है कि युवक जहां गंभीर हालात में मिला है वहां न तो उसका मोबाईल मिला है और न ही उसकी बाईक। परिजन भी यह बता रहे है कि युवक की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। साथ ही जहां युवक पडा मिला है वहां पर शराब के खाली गिलास भी मिले है। परंतु परिजनों ने बताया कि युवक बहुत ही धर्मिक प्रबत्ति का था और वह न तो शराब पीता था और न ही अन्य किसी बुरी आदत थी। जिसके चलते अब पुलिस के लिए यह हत्या पहेली बन गई है। पुलिस अब युवक के मोबाईल की सीडीआर और मोबाईल की खोज में जुटी है। जिसके चलते इस हत्या की असल बजह सामने आ सके।
दो बच्चों का पिता है मृतक,गांव में पसरा मातम
बताया गया है कि मृतक शिशुपाल यादव बेहद मिलनसार व्यक्तित्व का धनी था। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे सहित पत्नि और पूरा भरा पूरा परिवार है। युवक की हत्या की सूचना पर पूरे गांव में शोक का महौल निर्मित हो गया है।