शिवपुरी के विकास की हकीकत की तस्वीर: दाबा कुछ भी,मुर्दे को सुकून से जलाने में सक्षम नहीं है नपा, तिरपाल के सहारे अंतिम संस्कार

शिवपुरी। खबर जिले के बड़ौदी क्षेत्र से आ रही है। जहां शासन और प्रशासन के दावों की पोल खोलती हुई ए​क तस्वीर सामने आई है। नगरीय क्षेत्र में लोगों को बरसात के मौसम में चिता को जलाने के लिए तिरपाल का सहारा लेना पढ़ रहा है। जबकि यह क्षेत्र नगर पालिका में आता है और बहुत जल्द शिवपुरी नगर निगम बनने जा रहा है। इस बीच लाचारी की ऐसी तस्वीरें शिवपुरी के विकास की हकीकत को बयां कर रहीं हैं।

भरे ही जिला प्रशासन शिवपुरी में सब कुछ होने का दाबा करता रहता है परंतु शिवपुरी की हालात बद से बदतर हालात में है। हद तो तब हो गई जब जिंदा तो जिंदा एक मृतक महिला को सही से चिता तक नसीब नहीं हो सकी। जिसके चलते इस बारिश के मौसम में तिरपाल के सहारे महिला का अंतिम संस्कार किया गया।

मामला बड़ौदी क्षेत्र नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16 का है। इस वार्ड की रहने वाली महिला अनारी यादव पत्नी स्व. हरी यादव का रविवार को बीमारी के चलते देहांत हो गया। परिजन सहित परिचित वार्ड क्रमांक 16 के मुक्तिधाम पर महिला का अंतिम संस्कार करने रविवार की साम साढ़े पांच पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। जिससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में खलल पढ़ गया आनन-फानन में तिरपाल मंगवाई गई। जिसे चारों ओर से वार्ड वासियों ने पकड़ा तब कहीं जाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया जा सका। करीब डेढ़ घंटे तक वार्डवासी तिरपाल को लेकर खड़े रहे।

बता दें कि बड़ौदी के जिस क्षेत्र में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया वह वार्ड क्रमांक 16 का पुराना मुक्तिधाम है जिसमें नगर पालिका टीनशेड तक नहीं लगा सकी है। इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 16 में एक और मुक्तिधाम को नगर पालिका द्वारा बनाया गया था। जिसे महज बाउंड्रीवॉल करके छोड़ दिया गया है। बड़ौदी क्षेत्र के रहने वाले राजा यादव बताते है कि वर्षों से बारिश के मौसम में वार्डवासी मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में परेशान होते चले आ रहे है लेकिन आज दिनांक तक नगरीय प्रशासन ने सुध नहीं ली।

बता दें कि शिवपुरी शहर के साथ साथ पोहरी विधानसभा के पोहरी मुख्यालय पर भी यही हालात हैं। पोहरी कस्बे के मुक्तिधाम पर न ही टीनशेड है और न ही कोई व्यवस्था। यहां भी लोग बारिश के मौसम में तिरपाल के सहारे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूर्ण करते कभी भी देखे जा सकते है, जबकि मध्यप्रदेश के PWD राज्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक इसी कस्बे में निवास करते हैं। इधर नगर पालिका शिवपुरी के सीएमओ केशव सगर ने मौके का मुआयना कर इस खामी को दूर करने की बात कही है।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *