किराने की दुकान का ताला तोडकर सिगरेट, बीडी सहित 1 लाख का माल समेट ले गए चोर, घटना CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा कस्बे से आ रही है। जहां दो चोरों ने करीब एक लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकानदार ने इसकी शिकायत दिनारा थाने में दर्ज कराई है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
दिनारा कस्बे के रहने वाले अन्नू गुप्ता ने बताया कि मेरी किराने की दुकान पिछोर तिराहा अशोक होटल के पास स्थित है। बीती रात्रि 8:30 बजे मैं अपनी दुकान को बंद कर अपने घर आ गया था। रात्रि करीब 12:00 बजे चोर छत के रास्ते से सीढ़ियों का दरवाजा तोड़ कर दुकान में दाखिल हुए।
दुकान में 2:00 बजे तक रुके इस दौरान उन्होंने दुकान से बीड़ी-बंडल, सिगरेट, पान मसाला, ड्राईफ्रूट सहित कई सामग्री को बोरियों में भरकर अपने साथ ले गए। अन्नू गुप्ता ने बताया कि चोर दुकान में रखे 5 हजार रुपए नगदी और 20 से 25 हजार रुपए की चिल्लर को भी अपने साथ चुरा कर ले गए। इसकी शिकायत दिनारा थाने में दर्ज करा दी गई है दिनारा थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि दिनारा कस्बे में चोरी की वारदातें लगातार घटित हो रहीं हैं।