इंदौर के मऊ आर्मी कैंट में हुई राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में शिवपुरी के निशानेबाज योगेन्द्र ने किया क्वालीफाई

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र के युवक योगेन्द्र गौर ने मध्य प्रदेश राज्य को क्वालिफाई मैं किया अपना नाम ऊंचा अब नेशनल में मेडल लाने का है लक्ष्य मैने 4 साल पहले एथलेटिक्स गेम छोड़कर शूटिंग में कदम रखा तब से अभी तक मेहनत करके पहली बार में ही राज्य चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बना कर क्वालिफाई किया मैं अपना हर एक दिन का रिकॉर्ड अपनी डायरी में लिखता चला जाता था और हर दिन एक अच्छा रिकॉर्ड बनाता था।
जिसके चलते वह आगे की तैयारी अच्छे से कर सकें, इंदौर की तहसील मऊ में चल रही 26वीं राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल म 345 रिकॉर्ड बनकार जीत हासिल की और अब नेशनल के लिए सेलेक्ट ह्यू एक छोटे शहर से आये हुए योगेन्द्र ने भोपाल स्टेट क्वालिफाई करके अब नेशनल में क्वालिफाई का लक्ष्य तय किया अपनी सफलता को शेयर करते हुए बताया की अपनी फीस भरने के लिए भी पैसा नहीं तब कहीं से करके थोड़े-थोड़े पैसे जमा करके अपनी फीस जमा की।
तब उनकी एक परिचित भैया ने मदद की और सदस्य की फीस भर कर राज्य के लिए खेलें पहुंचया योगेन्द्र ने बताया कि दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे हासिल न किया जा सके सिर्फ सच्ची लगन मेहनत और नियत पर भरोसा हो मैंने अपने रस्ते अकेले तय किये और उनको पूरा करता जा रहा हूँ एक दिन देश को स्वर्ण पदक लाकर देश का नाम जरूर रोशन करूंगा।
