भगवान परशुराम के प्रति नन्ने मासूम की आस्था,मंदिर निर्माण के लिए बच्चे ने अपनी गुल्लक ही दान कर दी

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी में भगवान परशुराम के मंदिर का निर्माण कार्य तुलसी आश्रम बडे हनुमान मंदिर पर चल रही है। इस मंदिर के निर्माण में समाज के लोग भरपूर सहयोग कर रहे है। इसी दौरान एक मासूम की भगवान के प्रति आस्था देखने लायक थी। एक छोटे से मासूम ने अपनी गुल्लक ही भगवान के चरणों में भेंट कर दी।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी की मासिक बैठक आज तुलसी नगर मैं भार्गव सदन में पंडित नवल किशोर भार्गव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया बैठक में मुख्य अतिथि की आसंदी नवल किशोर भार्गव जी ने विप्र बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करते हुए एकजुटता के साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य करना होगा।

उन्होंने बताया कि अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं जिससे वेसमाज उत्थान के साथ-साथ देश के प्रति अपना फर्ज को भी अदा करें। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से सभी को अवगत कराया तथा 23 जुलाई को वृक्षारोपण करने की जानकारी सभी विप्र बंधुओं को दी। इस दौरान सभी समाज जनों के सुझाव आमंत्रित किए गए।

समाजसेवी कैलाश नारायण भार्गव कपराने बाले एवं सुरेश कुमार भार्गव ने शिवपुरी में कत्थामिल के सामने बड़े हनुमान मंदिर पर बन रहे विशाल भगवान परशुराम के मंदिर के निर्माण हेतु सभी समाज बंधुओं से सहयोग की अपील की। पंडित सतीश कुमार सडैया ने बताया कि भगवान परशुराम के मंदिर के बेसमेंट की 6000 वर्ग फुट में छत ढल चुकी है। मंदिर निर्माण हेतु सभी उपस्थित जनों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि दी तथा तुलसी नगर के 12 वर्षीय मासूम दीपांकर शर्मा पुत्र विजय शर्मा के पुत्र ने अपनी गुल्लक में रखी समस्त धनराशि 51 सौं रूपए मंदिर निर्माण हेतु दान की।

उन्होंने कहा कि हमारे मित्रों को भी भगवान परशुराम के निर्माण मैं सहयोग हेतु कहूंगा बेबी अपने मम्मी पापा से निर्माण में सहयोग हेतु धन दे कार्यक्रम का संचालन पंडित हर गोविंद शर्मा ने किया।

इस बैठक में प्रमुख रूप से पंडित नरहरी प्रसाद अवस्थी संत कुमार शर्मा खौरघार पार्षद विजय शर्मा प्रदीप शर्मा महेंद्र शर्मा पंडित द्वारका भटैले कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा डॉ डीके शर्मा पंडित हरिवंश त्रिवेदी पंडित ओम प्रकाश समाधिया कैलाश नारायण मुद्गल सुरेंद्र पाठक जी राम प्रकाश शर्मा करसैना, केके भार्गव,अमित कुमार शर्मा,मुकेश शर्मा केशव प्रसाद मिश्रा ,दिनेश भार्गव,भारत भूषण भार्गव अमोला वाले,पंडित बीएम शर्मा , पंडित विनोद भार्गव, पंडित लेखराज कटारे आदि उपस्थित थे। महेंद्र शर्मा ने सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *