पुरानी रंजिश के चलते खेत पर रखबाली कर रहे दंपत्ति के साथ जमकर मारपीट,जिला चिकित्सालय में भर्ती

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के चकरामपुर ग्राम पंचायत के उदियापुर गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि अपने खेत पर रखबाली कर रहे एक दंपत्ति के साथ पुरानी रंजिश के चलते जमकर मारपीट की गई है। आरोपीयों ने दंपत्ति को इतना पीटा है कि दोनों को गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां पति की हालात नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार उदियापुर गांव करने वाला खेत सिंह कुशवाह पुत्र फोसुराम कुशवाह अपनी पत्नी कुसुमा कुशवाह के साथ खेत की रखवाली के लिए अपने खेत पर रुका हुआ था। शनिवार की रात करीब 12:30 बजे 4 नकाबपोश बदमाश खेत सिंह के खेत पर पहुंचे और चारों ने मिलकर खेत सिंह कुशवाह के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बचाने आई पत्नी को कुसमा को भी लाठी-डंडों से पीट दिया। इस हमले में किसान दंपति ने पिता पुत्र नरेंद्र पाल और कल्लू पाल की पहचान कर ली।

इसके साथ दो अज्ञात युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। शिकायत के बाद बीती रात नरवर थाना पुलिस ने नरेंद्र पाल और कल्लू पाल के साथ-साथ दो अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है। घायल दंपति को शनिवार की रात पहले नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *