गुरूद्धारे के पास कोचिंग सेंटर के बाहर से मास्टर चाबी लगाकर बाईक चुरा रहा था युवक,पब्लिक ने पकडकर खातिरदारी की और पुलिस को सौंप दिया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारा चौराहे से आ रही है। जहां आज दोपहर एक बाइक चोर को बाइक चोरी करते पब्लिक ने रंगे हाथों पकड लिया। उक्त युवक मास्टर चाबी के जरिए बाईक चोरी कर रहा था। जिसे पकडकर पब्लिक ने पहले युवक की जमकर खातिरदारी की और उसके बाद उसे पब्लिक ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
गुरुद्वारे के पास यूनिक कोचिंग के संचालक विवेक रावत ने बताया कि मेरी बाइक कोचिंग के सामने खड़ी हुई थी। इसी दौरान एक युवक बाइक चोरी का प्रयास कर रहा था। युवक ने लगभग मेरी कोचिंग के बाहर खड़ी 4-5 बाइक में मास्टर चाबी लगाई, लेकिन बाइकों के लॉक नहीं खुले। अंत में उसने मेरी पल्सर बाइक में मास्टर की लगाकर उसका लॉक खोल लिया और बाइक ले जाने का प्रयास किया। इसी दौरान मैने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया है।
तलाशी लेने पर उसकी जेब से दो मास्टर चाबी व 3-4 बाइकों की चाबियों के साथ-साथ आधार कार्ड भी मिला है। आधार कार्ड में युवक का नाम आकाश तोमर निवासी ग्राम करैरा दर्ज है। मैने बाइक चोर को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। घटना कोचिंग में लगे हुये सीसीटीवी कैमरों में भी हुई है। कोतवाली पुलिस पकडे़ गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
चोर का वीडियों यहां देखें