कुल्हाडी से काटकर की फूलसिंह की उपचार के दौरान,हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार,5 फरार

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के बीजासेन कॉलोनी से आ रही है। जहां बीते 10 जुलाई को दो पक्षों में हुए विबाद के बाद एक युवक को गंभीर हालात में ग्वालियर रैफर कर दिया गया था। इस युवक की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत पर पुलिस ने 7 आरोपीयों के खिलाफ हत्या की धाराओं मं मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनके 5 साथी अभी भी फरार है।
पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि 10 जुलाई 2023 को पिछोर के बीजासेन कॉलोनी रहने वाले रूप सिंह लोधी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम नगरैला निवासी महेंद्र लोधी, अरविंद लोधी, भूरा लोधी व हेमंत लोधी ने पुरानी रंजिश पर से उसे गालियां दी। मना करने पर अरविंद लोधी व भूरा ने उसकी लाठियों से जमकर मारपीट की।
बीच-बचाव करने रूप सिंह का भाई फूल सिंह आए तो आरोपियों ने फूल सिंह के सिर में कुल्हाड़ी मार दी। घटना में घायल फूल सिंह को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
शनिवार को टीआई गब्बर सिंह गुर्जर ने एक सूचना पर से दो अरविंद लोधी व भूरा लोधी निवासी नगरैला को पकड़ लिया। जबकि शेष फरार आरोपी महेंद्र लोधी व हेमंत लोधी निवासी ग्राम मजरा श्याम नगर नगरैला, सोनू लोधी निवासी नया खेड़ा, सुदर्शन लोधी निवासी रमपुरा, राघवेंद्र उर्फ राघव लोधी निवासी बगरौदा की तलाश जारी है।