​छात्राओं ने डिप्टी कलेक्टर से मांगी साईकिल,डिप्टी कलेक्टर ने दी एफआईआर की धमकी

शिवपुरी। आज शिवपुरी जनसुनवाई में सेवढ़ा गांव से आई लगभग तीन दर्जन छात्राएं आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में साइकिल दिलाने की मांग लेकर पहुंचीं जिस पर जनसुनवाई कर रहे डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता उन पर भड़क गए और छात्राओं के साथ आए अभिभावकों पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। बाद में डिप्टी कलेक्टर ने अकेले छात्राओं को बुलाकर उनसे उनका आवेदन लिया।

जानकारी के अनुसार सेवढ़ा गांव में सेवढ़ा हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है, लेकिन स्कूली की बिल्डिंग सेवढ़ा गांव में न होकर वहां से तीन किमी दूर हिम्मतगढ़ गांव में संचालित हो रही है जिस कारण वहां पढऩे वाली 9वी,10वी के लगभग 57 बच्चे पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं। इस समस्या को देखते हुए स्कूली छात्राएं पिछले लम्बे समय से साइकिल की मांग कर रही हैं।

उनका कहना है कि हिम्मतगढ गांव में रहने वाली छात्राओं को साइकिल वितरित कर दी गई हैं, लेकिन अभी तक उन्हें साइकिलें नहीं मिली हैं। इसी मांग को लेकर मंगलवार को 30 से अधिक छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे जहां बच्चे और उनके अभिभावक अपना मांग पत्र देने डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता के पास पहुंचे तो वह भीड़ देखकर नाराज हो गए।

उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि आप बच्चों को लेकर यहां कैसे आ सकते हैं और उन्हें फटकार लगाकर कार्यालय से बाहर कर दिया और उन्हें चेतावनी दी कि अभी आप यहां से नहीं गए तो वह उन पर एफआईआर दर्ज करा देंगे। इसके बाद छात्राओं से विरोध शुरू कर दिया। जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने छात्राओं का आवेदन लेकर उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *