मानव वेलफयर सोसाईटी के डांडिया गरवा प्रतियोगिता में प्रथम पुरूष्कार MDS और द्तीय टू गाईड ग्रुप को मिला

शिवपुरी। मानव वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा गांधी पार्क में गरबा डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत अष्टमी के दिन किया गया !इस आयोजन में भाग लेने वाले ग्रुपों को दो कैटेगरी में बांटा गया पहली कैटेगरी सीनियर और दूसरी जूनियर कैटेगरी रखी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम द्वारा की गई और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवपुरी जिले के एसपी राजेश सिंह चंदेल पूरे समय उपस्थित रहे।
सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार एमडीएस ग्रुप को दिया गया जिसकी राशि ₹21000 नरेंद्र जैन भोला भैया द्वारा दी गई! द्वितीय पुरस्कार ट्रू गाइड को ₹15000 के रूप में अतुल शर्मा द्वारा दिया गया !तृतीय पुरस्कार 11000 के रूप में शंभवी ग्रुप को सौरभ गॉड द्वारा दिया गया !इसी तरह जूनियर ग्रुप में प्रथम विजेता किडजी स्कूल रहा किसकी पुरस्कार राशि 11000 संतोष शिवहरे द्वारा प्रदान की गई।
द्वितीय पुरस्कार 7100 के रूप में पावरफुल गर्ल्स ग्रुप को मिला जो दिनेश गुप्ता द्वारा प्रदान किया! गया तृतीय पुरस्कार के रुप में 5100 की राशि टॉफी नाचो क्वीन ग्रुप को विवेक श्रीवास्तव द्वारा दी गई इसके अलावा तो सांत्वना पुरस्कार 11 सो रुपए के अन्य ग्रुपों को दिए गए। इस प्रतियोगिता की जज श्रीमती कामना सक्सेना और श्रीमती नेत्रा खटीक थी।
इस पूरे कार्यक्रम में 20 डांस ग्रुप द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई क्योंकि बहुत शानदार थी। विदित हो कि यह कार्यक्रम हर साल नवरात्रि में गांधी पार्क मैदान में मानव वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित किया जाता है इस साल नवरात्रि के पश्चात सोसाइटी के द्वारा रावण दहन का प्रोग्राम की रखा गया है समिति सदस्य रवि तिवारी, नीलेश सिकरवार संतोष शिवहरे, टानु राजोरिया, राजेश ठाकुर ,योगेंद्र तोमर, मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, अंकित सक्सेना आदि सदस्यों के द्वारा लोगों को रावण दहन को देखने की अपील की है।