हाईवे किनारे लगी ​ग्रिल को चुराकर बेच देते थे शातिर आरोपी ,पुलिस ने दबौच लिए

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबौचा है। उक्त आरोपी हाईवे किनारे लगी लोहे की ग्रिल चुराकर इसे बाजार में बेच देते थे। इस मामले की शिकायत कई बार नेशलन हाईवे के कर्मचारी कर चुके थे। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने उक्त चोरों को पकडने का टास्क थाना प्रभारी कुसुम गोयल को सौंपा था।

इस टास्क के चलते थाना प्रभारी कुसुम गोयल मय दल के मुखबिर की सूचना पर पहुंची तो वहां आरोपी महेन्द्र धानुक पुत्र कप्तान धानुक उम्र 35 साल निवासी ग्राम मरौंआ बाजना थाना बेलगङा जिला ग्वालियर हाल निवास कार्य देव कालोनी शिवहरे बियर बार के पीछे थाना मोहना जिला ग्वालियर ,धर्मेन्द्र उर्फ धर्मवीर जाटव पुत्र भागीरथ जाटव उम्र 24 साल निवासी जाटव मोहल्ला ग्राम मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर को दबौच लिया। पुलिस ने उक्त आरोपीयों के कब्जे से 15 गिरिल(पोस्ट/एंगल) मय प्लेटिना मोटर साईकिल क्रमाक MP09-ZA-9569 जप्त किया गया। कुल मशरूका कीमत करीव 1,40,000 हजार रुपये बरामद कर लिए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *