2 साल पहले पूरणखेडी पर एक्सीडेंट में खत्म हो गया था छोटा भाई, आज बडे भाई ने फांसी लगा ली

शिवपुरी। खबर जिले के देहरदा तिराहे से आ रही है। जहां एक होटल पर काम करने बाले एक 42 साल के युवक ने होटल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उताकर पीएम के लिए भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बृजेश पुत्र मिट्टू लाल परिहार निवासी अनंतपुर उम्र 42 साल देहरा तिराहे पर किसी पंकज के होटल पर काम करता था और उसी होटल पर रहता था। रात्रि में पंकज अपना होटल बृजेश के हबाले छोडकर अपने घर चला गया था। सुबह लौटकर देखा तो बृजेश फांसी पर लटका मिला है।

रोटी और बीडी रखी हुई मिली
बताया जा रहा है कि जब सुबह पंकज होटल खोजने पहुंचा तो बृजेश फांसी के फंदे पर झूलता मिला है। बताया जा रहा है कि बृजेश ने रात में होटल में ही रोटी और सब्जी भी बनाई थी। परंतु उसने न रोटी खाई है और न ही कुछ और उसकी लाश के पास में ही उसका बिंडल भी मिला है। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का भी आदि था।

दो साल पहले पूरणखेडी पर हो गई थी छोटे भाई की मौत
बताया जा रहा है कि बृजेश के दो भाई थे। छोटे भाई की शादी हो गई थी और उसके यहां 5 बच्चे थे। परंतु दो साल पहले पूरणखेडी टोल प्लाजा पर हुए एक्सीडेंट में उसके भाई देवेन्द्र परिहार की मौत हो गई थी। जिसके चलते अब बृजेश ही उन बच्चों का भरण पोषण करता था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *