आधार कार्ड पर किसी दूसरे युवक का फोटो लगाकर निकाल लिया मुद्रा लोन, सिविल स्कोर चेक किया तब पता चला उसके नाम पर लोन निकाल लिया

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गोरा कस्बा से आ रही है। जहां एक युवक के आधार कार्ड पर फोटो बदलकर जालसाजी करते हुए किसी ने उसके नाम पर मुद्रा लोन निकाल लिया। इस मामले का पता युवक को उस समय लगा जब उसने अपना सिविल स्कोर चैक किया। अब इस मामले की शिकायत पीडित ने एसडीओपी से की है।

जानकारी के अनुसार गोरा कस्बा गांव के रहने वाले मुकेश कुशवाह ने बताया कि मुझे गोल्ड लोन लेना था, इसलिए मैंने कुछ दिन पहले अपना सिविल स्कोर चेक कराया था। सिविल स्कोर स्टेटमेंट निकलवाने पर पता लगा कि मेरे आधार कार्ड पर 10 हजार रुपए का मुद्रा लोन निकाला गया है, जबकि मैंने कोई लोन नहीं लिया था।

मुकेश ने बताया कि जब मैंने बैंक ऑफ इंडिया शाखा कोलारस के ब्रांच मैनेजर से संपर्क किया तो उन्होंने 20 से 25 दिन बाद मुझे मिलने के लिए बुलाया और बताया कि तत्समय बताऊंगा कि लोन किस व्यक्ति ने निकाला है।

युवक का कहना है कि सिविल स्कोर स्टेटमेंट में मोबाइल नंबर 9039863933 और 8878740054 दर्ज हैं। युवक का कहना है कि उक्त दोनों मोबाइल नंबर धारकों ने उसके आधार कार्ड का अवैध उपयोग कर लोन लिया है। मुकेश ने बताया कि बैंक मैनेजर ने मुझे कम्प्यूटर स्क्रीन पर बैंक खाते में लगा आधार दिखाया तो उसमें दूसरे व्यक्ति का फोटो लगा था, उसमें मेरे फर्जी हस्ताक्षर में किए गए थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *