सैनिक बनने का सपना देख रहे 19 साल के दिलीप की अंधविश्वास ने ले ली जान,सांप ने काटा,परिजन अस्पताल की जगह झांड फूंक में लगे रहे

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के वीरपुर सलैया गांव से आ रही है। जहां एक सैनिक बनने का सपना देखने बाले एक 19 साल के युवक की जान अंधविश्वास ने ली है। उक्त युवक को सांप ने काट लिया था। जिसके चलते परिजन उसे अस्पताल न ले जाने की बजाह उसे झांड फूंक में ही लगे रहे और जब वह अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार दिलीप सिंह पुत्र अजीत सिंह गुर्जर उम्र 19 साल निवासी वीरपुर 12 वीं की पढाई के बाद शिवपुरी में किराए का कमरा लेकर रहता था और आईटीआई के साथ साथ आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा था। बीते रोज ही वह अपने गांव आया था। जहां वह किसी काम से गांव में घर के बाहर जा रहा था तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया।

युवक को सांप के काटने की सूचना मिलते ही परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाए उसे खाती बाबा मंदिर पर ले गए। वहां उन्होंने बंध लगाया परंतु युवक की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। लगातार 4 घंटे परिजन अंधविश्वास में ही लगे रहे और युवक की हालात विगती गई 4 घंटे बाद जब परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दोपहर में ही दोस्तो के साथ बनाई थी रील
बताया जा रहा है कि दिलीप सिंह गुर्जर अपने गांव पहुंचा तो अपने गांव के दोस्तों के साथ उसने इंस्ट्रा ग्राम पर डालने के लिए एक रील भी बनाई थी। परंतु दोस्तों को क्या पता था कि यह उसके साथ उसकी आखिरी रील होगी। दिलीप के तीन भाई है और वह तीनों भाईयों में सबसे बडा और होनहार था। जब सांप ने उसे काटा था उस समय उसका एक दोस्त भी उसके साथ था। परंतु होनी को कौन टालता है। दोस्त कुछ कदम आगे निकल गया और दिलीप का सांप के उपर पैर पड गया और उसे सांप ने काट दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *