ATM से पैसा निकालने गए युवक का ATM बदलकर निकाल लिए 60 हजार रुपए

शिवपुरी। खबर ​शहर के वीर सावरकर उद्यान के सामने से आ रही है। जहां हाजी सन्नू मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसे निकालने गए एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हो गई। तीन युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से 60 हजार 250 रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार वीर सावरकर कॉलोनी में रहने वाले विवेक काले ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह 9.30 बजे वे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पैसे निकालने गए थे। तीन युवक पीछे से आ गए और उन्होंने मुझे बातों में उलझा कर मेरा एटीएम कार्ड बदल दिया। पीछे खड़े युवकों ने रुपए निकालने के दौरान मेरा पिन नंबर भी देख लिया था। मैं घर लौटा कुछ समय बाद अकाउंट से 60 हजार 250 रुपए निकलने का मैसेज आया।

बताया कि बदमाशों ने सुरवाया थाना क्षेत्र के पंप से 250 रुपए का पेट्रोल डलवाया। 10-10 हजार रुपए के दो बार, 5 हजार रुपए का एक बार और 35 हजार रुपए का एक बड़ा ट्रांजेक्शन किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *