महिलाओं के हक एवं अधिकार की प्राप्ति के लिए “लोक अधिकार केंद्र” का शुभारंभ 15 जुलाई को

खनियाधाना। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के क्रम में मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को उनके हक एवं अधिकारों की प्राप्ति में सहयोग एवं मार्गदर्शन देने के लिए लोक अधिकार केंद्र का शुभारंभ एवं उद्घाटन दिनांक 15 जुलाई को किया जा रहा है। इसका कार्यालय आजीविका मिशन के कार्यालय में ही स्थित होगा जोकि वर्तमान में आईटीआई एवं कस्तूरबा छात्रावास के पास में स्थित है

क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर पटेल द्वारा बताया गया की लोक अधिकार केंद्र मंच के माध्यम से महिलाएं उनके अधिकार एवं हक के बीच आने वाली समस्याओं को रख सकती है एवं यह मंच महिलाओं को सीधे पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय प्रशासन एवं लाइन अधिकारियों से सीधे जुड़कर ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं को दूर करने में सहयोग करेगी। खनियाधाना की दुर्गा सामुदायिक समिति द्वारा यह सराहनीय पहल की गई है इसमें ग्रामीण महिलाएं आकर अपनी समस्या को रख सकती हैं लोक अधिकार केंद्र मैं समिति के सदस्य महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए आवश्यक एवं उचित कार्यवाही करेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *