नरवर मैला कांड पीड़ितों से मिलने पहुंचे महामंत्री सोनू बिरथरे : बोले- कहा सरकार हर तरह से आपके साथ है

पोहरी। विधानसभा के ग्राम बरखाड़ी (नरवर) में कुछ दिन पूर्व एक वर्ग विशेष के कुछ लोगों द्वारा अर्जुन जाटव एवं संतोष बाथम के साथ मारपीट कर मैला खिलाने, मुंह पर कालिख पोतने और जूतों की माला पहनाकर घुमाने जैसा अमानवीय कृत्य किया था। मामले को तत्काल सरकार द्वारा संज्ञान में लेकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और उनके आशियाने भी ढहाए गए।
आज उनके निवास पर पहुंचकर परिजनों एवं ग्राम वासियों से संपर्क किया तथा अर्जुन जाटव व संतोष बाथम को ढांढस बंधाया कि 7 आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है साथ ही कड़ी कार्रवाई भी की गई है। बिरथरे ने कहा कि भाजपा संगठन व सरकार उनके साथ है और हर संभव मदद व सहयोग सदैव करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय भार्गव, सरपंच नारायण सिंह बघेल, प्रताप कुशवाह, प्रेम नारायण कुशवाह, श्मानसिंह रावत, अमरसिंह कुशवाह, नृपत कुशवाह के साथ भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।