छेड़छाड़ पीडिता पुलिस अधीक्षक से बोली,आरोपी धमका रहे है,शिकायत बापस नहीं ली तो किस करते हुए फोटो बायरल कर देंगे

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक किशोरी ने उसके साथ छेडछाड के आरोपीयों पर राजीनामा करने की धमकी देने और राजीनामा नहीं करने पर फोटो बायरल करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

जानकारी के अनुसार एक 17 साल की किशोरी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 2 साल से गांव के आरोपी मस्तराम प्रजापति से बातचीत करती थी। बीते 8 जुलाई को दोपहर 2 बजे भदौरा से अपने घर करईडांंडा जा रही थी। तभी रास्ते में पुलिस के पास उसे गांव का ही मस्तराम प्रजापति बाईक से मिल गया और वह पीडिता को घुमाने के बहाने अपनी बाई​क पर बिठाकर ले गया।

उसके बाद आरोपी उसे एकांत में ले गया और उसके गले मेें हाथ डालकर उसे किस करने लगा। इस दौरान आरोपी ने उसके किस करते हुए फोटो भी खींच लिए। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि अब आरोपी और उसके परिजन तेज सिंह प्रजापति,खुशीराम प्रजापति, भगवती प्रजापति और अर्जुन प्रजापति ने उसे रोक लिया और उसे धमकी देने लगे कि अगर केस बापस नहीं लिया तो वह उसके यह फोटो वायरल कर देगा। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *