इस क्षेत्र में कल बंद रहेगी लाइट, देंखे आपका तो नहीं

शिवपुरी। सुपरविजन कार्य किए जाने हेतु 33/11 केवी बाणगंगा उपकेंद्र के 11 के.व्ही. टी.व्ही. टावर फीडर पर 12 जुलाई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. टी.व्ही. टावर फीडर के बंद रहने पर 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक टी.व्ही.टावर रोड़, पटेल नगर, अशोक विहार, विवेकनंद पुरम एवं आसपास का क्षेत्र में विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।
Advertisement
