जैन आचार्य की हत्या कर शव के टुकड़े टुकड़े कर बोर बेल में डाल दिए थे : जैन समाज ने की हत्यारों पर कार्यवाही की मांग, सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। खबर जिला कलेक्ट्रेट से आ रही है। जहां जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी मुनिराज की निर्मम हत्या का के विरोध व हत्यारों पर त्वरित कार्यवाही की मांग को लेकर सकल जैन समाज महापंचायत समीति ने आज मंगलवार को विरोध रैली निेकालकर कर्नाटक सरकार में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि विदित है कि बेलगाव जिले में चिकोडी तालुक में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार नंदी जो मुनिराज की दिनांक 5 जुलाई 2023 को आरोपी हसन दलायत एवं नारायण मौला के द्वारा निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े टुकड़े कर बोर बैल में डाल दिये थे।जिससे सम्पूर्ण भारत ही नहीं विश्व के जैन समाज में दुख व रोष व्याप्त है। इस ज्ञापन के माध्यम से विश्व जैन संगठन ने विरोध रैली निकालकर अपनी मांगें रखी है।
यह रखीं मांगें
1.पूज्य आचार्य श्री 108 कामकुमार नदी जी मुनिराज की हत्या की साजिश का पूरा खुलासा जल्द से जल्द हो 2. जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपियों को 6 लाख रुपये उधार देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रुपये उधार देने की गलत व झूठी न्यूज बंद हो। 3. निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाए। 4. कर्नाटक में जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो। 5. कर्नाटक में जैन धर्म, तीर्थ व संतों की सुरक्षा हेतु “जैन संरक्षण बोर्ड” की स्थापना हो ।