राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने मनाई गोपाल कृष्ण पौराणिक की जन्म जयंती

पोहरी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शिक्षा के मसीहा पं.गोपाल कृष्ण पुराणिक जी की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर जन्म जयंती पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जन्म जयंती मनाई।

श्री भारती जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पोहरी आदर्श सेवा संघ के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं.गोपाल कृष्ण पुराणिक जी का जन्म पोहरी क्षेत्र के ग्राम छर्च में 9 जुलाई 1900 ई.को हुआ था पंडित जी ने आदर्श स्कूल की स्थापना 12 जनवरी 1921 को एवं आदर्श सेवा संघ का निर्माण किया एवं इसके अलावा छात्रों को शिक्षा के अलावा खादी ग्राम उद्योग के निर्माण के साथ-साथ हाथ करदा, सूत का निर्माण, माचिस बनाना ,कागज बनाना जैसी आत्मनिर्भर योजना चलाई।

पोहरी से संघ मुख्यालय पर ग्राम कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र चलाया इसके अलावा सफाई योजना, पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण करने एवं छात्रों को रोकने के लिए गुरुकुल छात्रावास बनाना, सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेकर दिल्ली के नरेला इलाके में उन्हें गिरफ्तार कर मुकदमा चलाया।इस आदर्श विद्यालय में भारत भर से ही नहीं बल्कि श्रीलंका, वर्मा, नेपाल आदि देशों से आए छात्रों ने पढ़ाई की। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष आषुतोष जैमनी, महामंत्री दिनेश जाटव, वालस्टर जादौन,मण्डल उपाध्यक्ष शुभम मुद्गल, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र धाकड़, ज्योतिष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *