बैजनाथ के बेटे की पोस्ट से मचा बबाल : नाती बोला बिछा- बिछा कर तकुआ बना देंगे, श्रीप्रकाश बोले जच्चाखाने की बदबू गई नहीं श्रीप्रकाश को हटाने चले है,पढ़िए शब्दों के नुकीले बांण …

सतेन्द्र उपाध्याय@ शिवपुरी। इन दिनों कोलारस की राजनीति में हडकंप मचा हुआ है। जब से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने भाजपा छोड कांग्रेस का दामन थामा है तब से ही वह कोलारस में कांग्रेस की और से अपने आप को प्रमुख दाबेदार मान रहे है। अभी तक वह कोलारस विधानसभा से अपना टिकिट पक्का मानकर क्षेत्र में जनसंपर्क में जुट गए है। इसी बीच आज उसके बेटे की पोस्ट से बबाल मच गया है।
आज उनके बेटे ने फेसबुक पर एक पत्र पोस्ट करते हुए लिखा है कि आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी आपसे निवेदन है कि शिवपुरी से पंडित श्रीप्रकाश शर्मा जी शहर कांग्रेस अध्यक्ष को हटा देना चाहिए,ये व्यक्ति जिले में कांग्रेस पार्टी को खतम करने पर तुले हुए है,इनको कार्यक्षेत्र शिवपुरी की 139 पोलिंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था,जबकि इनके द्धारा फर्जी नियुक्तियां की जा रही है। जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में असंतोष दिखाई दे रहा है। जिसका हमको इनके द्धारा किए गए कृत्य से भारी नुकसान उठाना पढ सकता है।
इस पोस्ट पर मचा है बबाल

इस पोस्ट के बाद बबाल मच गया है। इसके साथ ही एक वीडियों भी बायरल हो रही है। जिसमें बैजनाथ सिंह यादव के बडे बेटे राजवीर यादव के बेटे विकाश यादव का एक वीडियों भी शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे है कि जब 15 साल भोग दो तो 2 माह और भोग दो,जब 14 साल का वनबास काट लिया तो अब 4 दिना और सही। फिर दाई के ने फिर देख ले,बिछा बिछा कर तकुआ कर देंगे। यह वीडियों भी शोसल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रहा है।
पहले देखें नाती की वायरल वीडियों
पढिए स्वतंत्र शिवपुरी से क्या कहा श्रीप्रकाश शर्मा ने
रामवीर 4 दिन पहले कांग्रेस में आया है। यह प्रश्न उठाने लगा। शिवपुरी शहर के 25 लोगों को ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने पदाधिकारी बना दिया है। वह हम रोज बनाते हैं जबकि यह पार्षदों को बुलाकर मीटिंग लेते हैं। जबकि अध्यक्ष में हूं शहर के निवासियों को बुलाकर ग्रामीण में पदाधिकारी बना रहे हैं। यह तरीका भी तो गलत है, एक व्यक्ति की गलत नियुक्ति हो गई थी यह नियुक्ति महज इसलिए की गई थी कि जिससे इन्हें समझ में आए कि एक नियुक्ति से कितनी मिर्ची लगती है।
अभी जो टम्टा जी आए थे,उसमें हरीवल्लभ शुक्ला जी ने एक प्रस्ताव रखा था उसका सभी ने समर्थन किया कि यह प्रस्ताव से कांग्रेसी आयोजन में रखा था जिसमें दूसरे दिल से जो लोग आए हैं, वह 3 साल पार्टी संगठन में काम करें तब उनके टिकट के बारे में सोचा जाएगा। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ था। हॉल मे सब ने हाथ उठा दिए थे। इससे उन्हें तकलीफ हुई है, क्योंकि वह टिकट के लिए ही आए है। टिकट देना ना देना ऊपर वालों का काम है हमारे चेहराओं से या कार्यकर्ताओं की भावना से कोई लेना-देना नहीं होता। टिकट का फैसला तो ऊपर से या दिल्ली से होता है या कमेटी से होता है पैनल बनकर जाते हैं। यह लोग चले गए सिंधिया के साथ बीजेपी में , अब टिकट के समय पर आ गए हमारी कार्यप्रणाली पर उंगली उठाने लगे हैं।
अब यह कल का लौंडा 4 दिन हुए हैं इसे, जच्चा खाने की बास भी नहीं छूटी है यह प्रश्न उठा रहा है हमारी कार्यप्रणाली पर, इसके बाप की उम्र के हैं हम,50 वर्ष हो गए कांग्रेस में 14 साल हम अध्यक्ष रहे है, न जाने कितने विधानसभा और लोकसभा चुनावों का संचालन किया है,पर 1 मिनट में ऐसा क्या हो गया उस पर कौन सी गाज गिर रही है ,वह मांग करने वाला कौन है उसे इस तरह से नहीं बोलना चाहिए उसे अपने बाप की और हमारी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।
उन्होंने 4 दिन में हमारी कार्यप्रणाली देख ली इसका मतलब है यह माने बैठे हैं कि टिकट उन्हें मिलेगा कोलारस से 15 लोग टिकट मांग रहे हैं सब अपना अपना बायोडाटा दे आए हैं अब ऊपर वाले क्या करेंगे कि किसको टिकट देना है। माना कि कांग्रेस के पक्ष में जनता का झुकाव है परंतु चुनाव कांटे की टक्कर का होगा। यह जो कांग्रेस में आ गए हैं या पहले से हैं उन्हें लड़ाई लड़ना चाहिए बीजेपी से यह कांग्रेस में ही कुत्ता घसीटी कर रहे हैं अगर रामवीर इतने ही बड़े नेता हैं तो सिंधिया के खिलाफ एक बयान देकर कर दिखा दे, बैजनाथ और रामवीर दोनों बाप बेटे सिंधिया के खिलाफ बयान देकर दिखाए।
उन्हें वहां तकलीफ थी 3 साल से, तो गए क्यों थे, आ रहे हो तो स्वागत है , अगर एक व्यक्ति की नियुक्ति गलत हो गई तो वह नियुक्ति भी वापस ले ली गई है अब रामवीर कौन है हमारी कार्यप्रणाली पर सबाल उठाने बाला। उसे इस तरह की बात के लिए हमसे क्षमा मांगनी चाहिए।
श्रीप्रकाश शर्मा के बयान के बाद बेकपुट पर रामवीर यादव
इस मामले में रामवीर की इस पोस्ट के बाद बबाल मच गया। परंतु जैसे ही इस मामले में स्वतंत्र शिवपुरी ने कांग्रेस के शहर अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा की प्रतिक्रिया ली तो बैजनाथ यादव के बेटे रामवीर बेकपुट पर आ गए और उन्होंने तत्काल अपनी आईडी हेग होने की पोस्ट अपनी फेसबुक आईडी पर डाली है। अब यह जांच का विषय है कि उन्होंने यह पोस्ट जानबूझ कर डाली है या फिर उनकी आईडी हेग हुई है।
