अपने 3 साल के बेटे को बाजार से खिलौने दिलाने जा रहे पिता-पुत्र को ट्रक ने रौंदा, मासूम की मौत,पिता की हालत गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के लुकवासा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां लुकवासा में आज शाम एक ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 साल के मासूम की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए पिता को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना शरीफ शाह उम्र 25 साल निवासी अकाझिरी अपने गांव से मजदूरी करने के लिए 15 दिन पहले ही लुकवासा में किराए का कमरा लेकर रहने आया था। शरीफ शाह के साथ उसकी पत्नी और 3 साल का बेटा और छोटी बेटी रह रही थी। शरीफ शाह अपने 3 साल के बेटे सलमान शाह को बाइक पर बैठाकर बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए निकला था। इसी दौरान लुकवासा कस्बे के उप स्वास्थ्य केंद्र के पास शिवपुरी की ओर से आ रहे एक ट्रक ने शरीफ शाह की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे ने गंभीर रूप से घायल हुए पिता-पुत्र को पहले लुकवासा के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां प्राथमिेक उपचार के बाद दोनों पिता-पुत्र को शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन 3 साल के मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल शरीफ सा का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। लुकवासा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है।
