अनियंत्रित होकर AUTO पलटा,4 घायल,रामस्वरूप की युवक की उपचार के दौरान मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के गिरवानी गांव से आ रही ​है। जहां बीती रात्रि एक अनियंत्रित आटो पलट गया। जिसमें आटो में सबार 4 लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए ​बैराड चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाना क्षेत्र के मानिकपुर के रहने वाले महेंद्र यादव ने बताया कि उसका बड़ा भाई रामस्वरूप यादव गांव के कुछ लोगों के साथ ऑटो में सवार होकर गांव की ओर वापस आ रहा था इसी दौरान गरमानी गांव के पास पुलिया पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मैंने अपने भाई रामस्वरूप यादव उम्र 40 साल को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां रात्रि में उपचार के दौरान रामस्वरूप यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *