राष्ट्रीय पक्षी मोर का बदूंक से शिकारी कर रहे थे दो शिकार,बदूंक सहित गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के तेदुआ थाना क्षेत्र के कोटा नाका गांव से आ रही है। जहां आज रात्रि में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते दो युवकों को फॉरेस्ट की टीम ने गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपीयों के कब्जे से पुलिस ने शिकार के लिए प्रयुक्त बदूंक भी जप्त की है।
जानकारी के अनुसार कोटा नाका पर फोरेस्ट की टीम को जंगल में बदूंक चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके चलते टीम मौके पर पहुंची तो पिपरा रोड पर पुलिया के पास दो आरोपी बदूंक से शिकार कर राष्ट्रीय पक्षी हिरण को मारकर अपने साथ बाईक क्रमांक एमपी 31 एमएच 2661 से ले जाते हुए दिखे। जिससे फोरेस्ट की टीम ने दोनों आरोपीयों को पकड लिया।
फोरेस्ट की टीम ने उक्त आरोपीयों को पकडकर उससे नाम पूछा तो उन्होने अपना नाम राजवीर मोगिया धौबनी जिला श्योपुर और उम्मेद मोगिया, मझौला बताया। उक्त आरोपीयों के कब्जे से पुलिस ने एक बदूंक और एक बाईक सहित मरे हुए मोर को जप्त किया है। फॉरेस्ट की टीम ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।