बस स्टेण्ड से बायपास तक अगर बस की स्पीड 25 किमी से ज्यादा रखी तो खैर नहीं,महिलाओं को बसों में परेशानी नहीं आनी चाहिए

शिवपुरी। बीते रोज ​यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बस संचालकों को एक जगह एकत्रित कर हिदायत दी कि थीम रोड पर बसों की स्पीड 25 किमी से ज्यादा मिली तो फिर उनकी खैर नहीं। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया है कि आज से ​ट्रैफिक पुलिस विशेष अभियान चलाने जा रही है। जिसमें सिटी के अंदर बसों की स्पीड चैक की जाएगी। अगर यह स्पीड का मीटर 25 किमी से अधिक हुआ तो उक्त बसों पर कार्यवाही की जाएगी।

ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव बीती शाम नए बस स्टैंड पहुंचे। बस संचालक, ड्राइवर और कंडक्टर को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। रविवार से विशेष अभियान चलेगा, इसलिए सभी ट्रैफिक नियमों का पूरा पालन करें। बस स्टैंड से बस भरकर रास्ते में कहीं भी ना राकें। इसके अलावा बस में महिलाओं की आरक्षित सीट पर महिलाएं ही बैठें। बसों के कागज साथ में ही रखें। किसी भी सवारी के साथ बदसलूकी ना करें और परमिट शर्तों का उल्लंघन ना करें। बसें ओवरलोडिंग ना भरें और सभी बस चालक व कंडक्टर चरित्र प्रमाण पत्र व मेडिकल सर्टिफिकेट भी साथ रखें। बस स्टैंड पर रखी कंडम बसें तत्काल हटाएं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *