डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी के 3 बॉक्सरों का वर्ल्ड मुईथाई कांशलिंग सीरीज 12 में हुआ चयन

शिवपुरी। जिला मूईथाई बॉक्सिंग संघ शिवपुरी के अध्यक्ष हितेंद्र सिंह डान्डे ने बताया कि 8 से 9 जुलाई 2023 को इंदौर में डब्ल्यूएमसी सीरीज 12 का आयोजन किया जा रहा है डब्ल्यूएमसी सीरीज 12 में भाग लेने के लिए लिए डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के 3 बॉकसर का चयन किया गया तीनों खिलाड़ी 7 जुलाई को शिवपुरी से इंदौर रवाना हुए।
चयन किए गए मुईथाई खिलाड़ियों के नाम चंद्रदीप सिंह डान्डे, करण रजक, अरुण रजक। डान्डे मार्शल आर्ट एकेडमी के तीनों खिलाड़ियों का WMC-12 में चयन होने पर तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मखमाना सर डीएसओ शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर एवं कुलदीप डान्डे सर,पारस शिवहरे, मयंक रायकवार, रिद्धिमा डान्डे, समीर प्रजापति , दीपक श्रीवास एवं सभी मुआथाई संग के सदस्यों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी।
Advertisement