चौकीदार को मरणासन्न कर इन चार आरोपीयों ने दिया था लूट की बारदात को अंजाम ,तीन ​गिरफ्तार,एक फरार

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के डोंडायाई गांव की है। जहां बीते 2 और 3 जुलाई की रात्रि में हुई लूट के मामले का खुलासा आज पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपीयों को भी गिर​फ्तार करते हुए उसने कब्जे से लूटे गए सोयाबीन के कट्टे भी बरामद कर लिए है।

विदित हो कि बीते 2 और 3 जुलाई की रात्रि में लगभग 3 बजे चार अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार श्रीकिशन पुत्र नथुआ परिहार उम्र 65 साल निवासी डोंडायाई के रोड किनारे खेत पर बनी दुकान की शटर तोडकर चौकीदार श्रीकिशन परिहार की जमकर मारपीट करते हुए दुकान में रखा सोयबीन का बीज 18 कटटे लूट कर नीले रंग के तीन पहिया लोडिंग वाहन मे रखकर ले गये थे।

इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ लूट की धारा394 भादवि 11 एमपीडीव्हीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में लूट की बारदात सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने तत्काल चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा को मामले को तत्काल ट्रेश करने का टास्क दिया।

जिसपर से पुलिस ने मुखबिर की सूचना और नीले रंग की लोडिंग के मालिकों की तलाश की। जिसमें पुलिस के हाथ आरोपी राजू कुशवाह पुत्र श्रीकृष्ण कुशवाह उम्र 25 साल निवासी गुरूवार कोलारस चढ गया। जिसपर से जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने तीन साथी गोदा जाटव पुत्र फतूरा जाटव ​उम्र 35 साल निवासी चक्क भडौता,अशोक आदिवासी पुत्र मेहरवान आदिवासी उम्र 25 साल निवासी कॉलेज के पीछे राई रोड और रामपाल लोधी निवासी कोलारस द्धारा घटना घटित करना स्वीकार किया।

जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राजू कुशवाह,गोदा जाटव,और अशोक आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपी रामपाल लोधी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से नीले रगं का तीन पहिया लोडिंग क्रं एमपी 33 एल 3068 जप्त करते हुए 18 कट्टा सोयाबीन भी बरामद कर लिया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा,नीतू सिंह,युधिष्ठर,राहुल परिहार ,सुनील,वलबीर सिंह,परवेन्द्र रावत,दिग्विजिय,विशाल परिहार एवं सायवर सेल देवेन्द्र सेन की भूमिका सराहनीय रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *