SCORPIO CAR से कर रहे थे शराब की तस्करी: 36 पेटी शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां आज पुलिस ने अवैध शराब माफियाओ पर कार्यवाही करते हुए एक स्कार्पियों कार से तस्करी कर रहे आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपीयों के कब्जे से पुलिस ने 36 पेटी शराब भी बरामद की है।
आज करैरा थाना पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि ग्राम सङ तरफ से एक काले रंग की स्कार्पियों आ रही है। जिसमें अवैध रूप से शराब भरी हुई है। इस कार के आगे एक युवक बाईस से चल रहा है जो रैकी कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस मछावली तिराहे पर पहुंची और वहां चैकिंग पॉईट लगाया। तभी कुछ देर बाद एक काले रंग की स्कार्पियों गाडी क्रमांक MP09CC7008 आती दिखी तथा जिसके आगे आगे एक काले रंग की स्पलेन्डर मो0सा0 चल रही थी जिन्हें फोर्स की मदद से घेरा बंदी कर पकड लिया।
जब पुलिस ने देखा तो स्कार्पियों गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुए मिले। जब पुलिस ने ड्रायवर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रविन्द्र रावत पुत्र महेश रावत उम्र 25 साल नि0 सतारी थाना जिगना जिला दतिया, तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप रावत पुत्र मातादीन रावत उम्र 19 साल नि0 सहिङा खुर्द थाना बडोनी जिला दतिया तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अरविन्द रावत पुत्र नन्ने सिंह रावत उम्र 24 साल नि0 ग्राम सङ थाना करैरा जिला शिवपुरी तथा मो0सा0 चालक ने अपना नाम गजेन्द्र बघेल पुत्र ख्याली बघेल उम्र 25 साल नि0 ग्राम बडगौर थाना बडोनी जिला दतिया बताया।
पुलिस ने उक्त आरोपीयों के कब्जे से स्कार्पियों गाड़ी में रखी 09 प्लास्टिक की बोरी, प्रत्येक बोरी में 04-04 पेटी कुल 36 पेटी देशी प्लेन मदिरा, प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 1800 क्वाटर कुल 324 बल्क लीटर कीमती 1,26,000 रुपये तथा स्कार्पियों गाड़ी कीमती 8,00,000 रुपये, व एक मो0सा0 कीमती 60,000 रुपये को जप्त किया गया। आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अप क्र0 448/23 पंजीबद्ध किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश शर्मा,के पी शर्मा, पुनीत बाजपेयी, दुर्गाचरण शर्मा, सोनू श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव,अनूप कुमार, गोविन्द, ओमप्रकाश, सोनू पाण्डेय,नीरज कुमार, शिवराज, देवेन्द्र (सायवर सैल) की भूमिका सराहनीय रही।