बडी खबर: पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली,हालात नाजुक,ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। जिले में पुरानीे रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दी है। मामला पिछोर अनुविभाग के पिछोर थाना क्षेत्र के कुंडलपुर गांव से आ रही है। जहां पु​रानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी है। युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र से जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रैफर कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में उपचार के दौरान कुंडलपुर गांव के रहने बाले प्रमोद पाल पुत्र गिरन पाल ने बताया कि गांव में उसके खेत के पास राजेंद्र पाल का खेत है। राजेंद्र पाल से पुराना विवाद चला आ रहा था। गुरुवार की शाम 7 बजे में अपने खेत पर था इसी दौरान राजेंद्र पाल के साथ मेहरवान पाल, अतर सिंह पाल, धीरज पाल और पातीराम पाल मुझे मारने आ गए, राजेंद्र पाल के हाथ में बंदूक थी।

जिन्हें देख में अपनी जान बचा कर भाग खड़ा हुआ। इसी दौरान राजेंद्र पाल ने पीछे से गोली मार दी, गोली मेरे कमर के नीचे लगी। गोली मारने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत पिछोर थाने में दर्ज करा दी थी। पुलिस ने राजेंद्र पाल और सके साथ मेहरवान पाल, अतर सिंह पाल, धीरज पाल और पातीराम पाल के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला पंजी बद्ध कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *