पिता का इलाज कराने SHIVPURI आया था परिवार, चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, नगदी सहित जेवरात पार

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पोहरी कस्बे के कटरा मोहल्ले में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया है। जहां चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि घर का मालिक अपने पिता का इलाज ​कराने के लिए शिवपुरी आया था। इस दौरान चोरों ने सूने घर को अपना निशाना बनाया और लाखों की चोरी कर ले गए।

जानकारी के अनुसार रवि परिहार पुत्र लाखन सिंह परिहार उम्र 23 साल ने बताया कि 3 जुलाई को मेरे पिता को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद मैं और मेरा परिवार पिता का उपचार कराने के लिए शिवपुरी के एक निजी अस्पताल आ गए थे। मेरे घर पर ताला लगा हुआ था। गुरुवार की रात चोरों ने मेरे सुने घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

बताया कि शुक्रवार सुबह मेरे पड़ोस में रहने वाली मेरी भाभी ने फोन कर बताया कि तुम्हारे मकान का ताला टूटा हुआ पड़ा है। जब दोपहर में मैंने घर जाकर देखा तो घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। घर की अलमारी में सवा लाख रुपए के जेवरात सहित अलमारी में रखे 25 हजार रुपए नगदी चोरी हो चुके थे। इसकी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज करा दी गई। थाना पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *