युवती और महिलाओं के बीच चलीं लाठियां : जमीनी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा, 2 पर केस दर्ज, देखें VIDEO

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां जमीनी विवाद को लेकर युवतियों और महिलाओं का झगड़ते का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें महिलाएं और युवतियों के बीच लाठियां चल गई। जानकारी के मुताबिक मायापुर थाना क्षेत्र के घिलौंदरा गांव में जमीन पर मालिकाना हक जताने को लेकर दाे पक्षों में विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते युवतियों और महिलाओं में लाठियां चली थी।
जानकारी के अनुसार मायापुर थाना क्षेत्र के घिलौंदरा गांव की जयकुंवर पत्नी फूलचंद विश्वकर्मा के बताया कि उसके पति फूलचंद्र व देवर कालूराम विश्वकर्मा के नाम पर चार बिस्वा जमीन थी। उक्त जमीन पर पिछले 30-40 सालों से गांव के रामबाबू, भैरोंलाल, ओमप्रकाश नाम के व्यक्तियों का कब्जा था। उक्त लोगों ने यह जमीन गांव के लालजीराम राय को बेच दी थी। इसके बाद जमीन पर लालजीराम राय ने कब्जा कर लिया। इसी क्रम में सरकारी दस्तावेजों में उसके पति फूलचंद्र व देवर कालूराम के नाम पर दर्ज जमीन के सीमांकन के लिए जब उन्होंने तहसील में आवेदन लगाया तो दो दिन पहले पटवारी जमीन का सीमांकन कर गया।
सीमांकन के बाद जब उन्होंने अपनी जमीन पर काबिज होने का प्रयास किया लो लालजीराम राय और उसके परिवारों ने उनकी व उनके परिवार वालों की मारपीट कर दी। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद दूसरे पक्ष की युवतियों ने बुधवार को हमारे साथ फिर से मारपीट कर दी। इस झगड़े में जयकुंवर, फूलचंद, कृष्णा, कल्पना, अनुसुईया, शीला, रचना विश्वकर्मा को चोटें आई हैं।
मामले में मायापुर थाना प्रभारी नीतू धाकड़ का कहना है कि बुधवार को हुए झगड़े के बाद दोनों पक्षों में से एक भी पक्ष हमारे पास नहीं आया है। इसके पहले सीमांकन को लेकर कोई विवाद हुआ था, उस विवाद में दोनों पक्षों के बीच मुंहवाद हुआ था। गुरुवार को एक पक्ष हमारे पास आया है, हमने शिकायत के आधार पर दो लड़कियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वीडियों यहां देखें