बडी खबर: छात्र के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपी शिक्षक फांसी पर झूला, सुसाईड नोट में छात्र,पिता और SCHOOL संचालक का नाम

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर कस्बे से आ रही है। जहां एक प्रायवेट स्कूल में पढाने बाले शिक्षक ने आज अपने ही घर पर फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है। इस मामले में शिक्षक पर एक छात्र के साथ गंदी हरकत करने का आरोप लगा था। जिसके चलते छात्र के परिजनोें ने इस मामले में शिक्षक के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। इस मामले से परेशान शिक्षक ने आज सुसाईड नोट लिखकर फांसी लगा ली है।

जानकारी के अनुसार सौरभ केवट उम्र 28 साल का शव आज अपने ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस थाना पिछोर को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा। इस मामले में पुलिस को युवक के पास एक सुसाईड नोट भी मिला है। इसके साथ ही युवक ने अपने मोबाईल में एक वीडियों बनाया है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार मासूम,उसके पिता और एक स्कूल संचालक को बताया है। इस मामले को लेकर परिजनों ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। उसके बाद जब पुलिस ने उन्हे आश्वासन दिया तब कही जाकर वह सडक से हटे और लाश को लेकर गए।

यह लिखा सुसाईड नोट में
मृतक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है मरने से पहले सौरभ केवट ने लिखा कि… मैं अपने होश हवास में लिख रहा हूं मेरा नाम पहलवान उर्फ सौरभ केवट है।

मुझे आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है जिसके जिम्मेदार मनीष कुमार लोधी जी, रानी अवंती बाई पब्लिक हाई स्कूल के संचालक रहेंगे और जिस में शामिल हनुमत जाटव और उनका पुत्र जितेंद्र जाटव (नया गांव देवगढ़) हैं। मुझे अगर कुछ भी होता है तो जिसके जिम्मेदार यही सभी लोग रहेंगे।

मरने से पहले वीडियों भी बनाया
मरने से पहले सौरभ केवट ने अपना एक वीडियो भी बनाया है। वीडियो में सौरभ ने कहा कि मुझे आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है इसके लिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसका जिम्मेदार रानी अवंती बाई स्कूल के संचालक मनीष कुमार लोधी एवं राजेंद्र जाटव उनके पिता हनुमत सिंह जाटव को ठहराया जाए।

अपने ही छात्र का गुप्तांग पकडने पर पोस्को एक्ट के तहत हुआ था मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि सौरभ केवट, मनीष कुमार लोधी के स्कूल रानी अवंती बाई पब्लिक हाई स्कूल में प्राइवेट शिक्षक के पद पर पदस्थ था। 5 अप्रैल 2023 को सौरभ केवट ने स्कूल के कक्षा चार के पढ़ने वाले एक मासूम बालक को स्कूल के टॉयलेट में ले जाकर उसके साथ गंदी हरकत कर दी थी। मासूम की शिकायत पर सौरभ केवट के खिलाफ पुलिस ने पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया था। उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित के बयानों के बाद सौरभ केवट को सजा भी पड़ सकती थी। संभवत इसी के चलते सौरभ केवट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *