जामुन तोडने पेड पर चढा युवक,पेड की डाली टूटी,नीचे गिरने से मौत

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अहीर मारौरा गांव से आ रही है। जहां एक 22 साल के युवक की जामुन के पेड पर जामुन के पेड की टहनी टूटने से गिरने से मौत हो गई। इस युवक की लाश को परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां युवक को डॉक्टरों लाश को पीएम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार नीरज पुत्र गजराज सिंह जाटव उम्र 22 साल निवासी अहीर मारौरा अपने तीन दोस्तों के साथ गांव में ही एक पेड पर जामुन तोडने चढ गया था। परंतु जामुन तोडते समय अचानक जामुन की डाल टूट गई और युवक नीचे गिर गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Advertisement