​दलित युवकों को मैला खिलाकर जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकालने के आरोपीयों के घर पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वरखाडी गांव से आ रही है। जहां दो दलित युवकों पर छेडछाड का आरोप लगाकर मारपीट करने और फिर उन्हें मैला खिलाकर जूतों की माला पहनाकर मुंह पर कालिक पोतकर जुलूस निकालने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। परंतु इस मामले में अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान के बाद जिला प्रशासन एक्शन मूड में आ गया और आज प्रशासन ने उक्त मामले के आरोपीयों के घरों को जमींदोज कर दिया।

यहां हम बता दे​ कि शुक्रवार 30 जून की दोपहर वरखाड़ी गांव में कुछ लोगों ने अनुज जाटव और संतोष केवट नाम के दो युवकों को लड़कियों से छेड़खानी करने के आरोप में पकड़ लिया था। ग्रामीणों ने मिलकर युवाओं के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए पहले दोनों युवकों के साथ मारपीट की थी फिर दोनों युवकों के गले में चप्पलों की माला डाल दी थी। ग्रामीण इतने पर भी नहीं रुके थे ग्रामीणों ने मल (मैला) उनके मुंह में भर दिया था साथ ही उनके कपड़ों पर भी लगा दिया था। इसके बाद दोनों युवकों का जुलुस निकालते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।

दोनों युवकों के साथ हुए इस अमानवीय व्यवहार और उनके साथ मारपीट करने वाले सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। मगरौनी चौकी प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि दोनों पीड़ित युवकों की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने वरखाड़ी गांव के रहने वाले अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानों, साइना बानों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। एक आरोपी वकील खान को छोड़कर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार वकील खान की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

इस मामले में पीड़ित अनुज जाटव के भाई ने दयाचंद जाटव ने एक शिकायत 3 जुलाई को एसपी के समक्ष दर्ज कराई है और आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर मकानों को तोड़ने और वन भूमि को आजाद कराने की मांग की थी। दया चंद जाटव ने बताया कि उक्त आरोपी वन भूमि पर अतिक्रमण किए हुए हैं इसी भूमि के करीब से हमारा रास्ता गुजरता है उक्त रास्ते को वह बंद करना चाहते हैं। इसके लिए यह लोग इस प्रकार के षड्यंत्र रच देते हैं। इससे पहले भी जमीन के बाउंडरी पर बिजली के करंट को डालकर कई जानवरों की विज्ञान उक्त लोग ले चुके हैं। पीड़ित के भाई ने उक्त वन भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हों।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने एक दिन पहले की थी मामले की निंदा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को भोपाल में इस मुद्दे पर बयान दिया था। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता वरखाड़ी गांव पहुंचे और पीड़ितों से मिले थे। और उसके बाद कल भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने भी इस मामले की कडी निंदा करते हुए आरोपीयों के अवैध निर्माण पर बूलडोजर चलाने की बात कही थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *