बाजार में खरीददारी करने आया था ग्रामीण: अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, पहिए के नीचे दबने से मौत

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नरवर कस्बे में लोडी माता मंदिर के पास एक ​अनियत्रित ट्रक ने एक किसान को रौंद दिया। जिससे किसान की ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त कर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चकरामपुर के उदियापुर करने वाला राय सिंह कुशवाह आज अपने गांव से नरवर कस्बे में खरीदारी करने आया हुआ था। आज राय सिंह कुशवाह दुहाही चौराहा से सब्जी खरीद कर पैदल जा रहा था इसी दौरान लोड़ी माता मंदिर की ओर से महरौनी की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचपी 744 में राय सिंह कुशवाह को कुचल दिया ट्रक का पिछला टायर चढ़ने के कारण रायसिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *