अनौखी चोरी: शटर के ताले टूटे बिना ही हो गई 10 लाख रूपए की सरकारी ज्वार चोरी ,जिम्मेदार बोले बीमा लेने रचा खेल

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के दर्रोनी रोड से आ रही है। जहां एक निजी गोदाम से 10 लाख रूपए कीमत की 642 बोरी ज्वार गायब हो गई है। इस मामले में गोदाम संचालक ने ज्वार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में आपूर्ति निगम इस मामले को संदिग्ध मान रही है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि गोदाम पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। न सीसीटीवी कैमरे लगाए गए न चौकीदार तैनात किया। इतना ही नहीं, गोदाम के शटर के ताले तक नहीं टूटे और ज्वार गायब हो गई।

जानकारी के अनुसार दर्रोनी रोड स्थित टीएसएस इन्फ्रा एंड एग्रीकल्चर के वेयर हाउस में समर्थन मूल्य पर साल 2020 में खरीदी गई 634 बोरी ज्वार रखी थी। गोदाम संचालक की तरफ से सिटी कोतवाली में आवेदन दिया गया कि 15 जून 2023 को गोदाम खोलने पर 401.05 क्विंटल ज्वार गायब थी। आवेदन में संचालक ने स्वीकारा है कि ज्वार की मात्रा कम होने के कारण चौकीदार की व्यवस्था नहीं की थी। बिना ताले टूटे माल चोरी हुआ है।

जिला प्रशासन और नान ऑफिस को चोरी की नहीं मिली सूचना, मामला संदिग्ध है मप्र नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक संजय सिंह का कहना है जिला प्रशासन और नान ऑफिस को चोरी की सूचना तक नहीं दी गई। चोरी संदिग्ध मानते हुए प्रबंध संचालक भोपाल को मंगलवार पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है। चोरी के संबंध में गोदाम संचालक मोहिंद्र सिंह से मोबाइल नंबर 6263097036 पर बात करना चाही तो नंबर बंद आता रहा। ज्वार चोरी के लिए गोदाम मालिक ही जिम्मेदार ^ज्वार चोरी जाने के लिए गोदाम मालिक ही जिम्मेदार हैं। गोदाम पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम रखने थे। हमें चोरी का पता चला तो बीमा कंपनी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। -गणेश दीक्षित, जिला प्रबंधक, मप्र वेयर हाउस कॉर्पोरेशन

मप्र वेयर हाउस कॉर्पोरेशन शिवपुरी के प्रबंधक ने 16 जून को ही बीमा क्लेम के लिए इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी को पत्र लिखा है जबकि पुलिस थाने में ज्वार चोरी जाने की अभी तक एफआईआर नहीं कराई गई है।

इनका कहना है
भोपाल से जांच के लिए पत्र लिखा वेयर हाउस शाखा प्रबंधक व गोदाम संचालक के पत्राचार व बिना एफआईआर सीधे क्लेम करना संदेहास्पद है। जिला प्रशासन और नान ऑफिस को भी अवगत नहीं कराया गया। खानापूर्ति के लिए सिर्फ रजिस्टर्ड डाक कर दी। हमने भोपाल स्तर से जांच कराने के लिए एमडी को पत्र लिखा है।
संजय सिंह, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम,शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *