कन्या भोज कर लौट रही थी 6 साल की मासूम: इस चौकीदार ने किया RAPE

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के जनकपुर से आ रही है। जहां कन्या भोज में शामिल होकर लौट रही एक 6 साल की मासूम के साथ एक चौकीदार ने गंदी हरकत कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जनकपुर की पुलिया के पास कंथरिया के मिल पर कालीचरण उर्फ मामा चौकीदार की नौकरी करता था। आरोपी चौकीदार शराब का आदी है। मंगलवार शाम जनकपुर गांव की 6 साल की मासूम कन्या भोजन कर मिल के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान आरोपी चौकीदार ने मासूम को पानी पिलाने के बहाने मिल के अंदर बुला लिया और उसके साथ गंदी हरकत की। मासूम आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और सारी बात अपनी मां को बताई।
दिनारा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376/1, 376 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया है, जहां से न्यायाधीश ने कालीचरण उर्फ मामा को जेल भेज दिया है।