दवंगई का VIDEO वायरल: जमींन जोतने को लेकर किसानों की जमकर मारपीट

करैरा। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कूड गांव से आ रही है। जहां एक दवगई का वीडियों शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक किसान परिवार पर दबंगों का कहर देखने को मिला है। जहां किसान के साथ दबंगों ने लाठियों से जमकर मारपीट की है। इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियों के आधार पर किसान की शिकायत पर आरोपी पिता और उसके तीन पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कूड गांव के रहने वाले किसान प्रदीप यादव पुत्र चरणसिंह उम्र 20 साल ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि गांव में हमारे खेत के सामने अशमत यादव और उसके तीन बेटों के घर हैं। यह हमारे खेतों में घरों का कचरा फेंकते है और हमारे खेत पर अतिक्रमण करना चाहते हैं। तीन जुलाई की शाम में अपने खेत पर मुंगफली की बुबाई कर रहा था।
तभी अशमत यादव और उसके तीन बेटे अंकुश यादव, शिवम यादव, अमित यादव लाठिया लेकर आए और सामने से मेरे चलते हुए ट्रैक्टर का रास्ता रोककर खड़े हो गए। जब मैंने व मेरे भाई यशपाल यादव व चचेरे भाई साहिल यादव व हर्ष यादव ने उनसे कहा कि हमारे ट्रैक्टर को क्यों रोक लिया। तो उनका कहना था। तुम यहां पर जुताई नहीं करोगे तो हमने कहा कि हमारे खेत है हम जुताई करेंगे। इसी बात से अशमत और उसके तीनों बेटों ने हमारे साथ लाठी और डंडों से जमकर मारपीट कर दी। अन्य ग्रामीणों ने हमारी जान बचाई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।