खेत में बुवाई करते समय बेकाबू होकर नाले में पलटा ट्रैक्टर:बाल-बाल बची किसान की जान

नरवर। खबर जिले के नरवर तहसील के इंदरगढ़ गांव कि है जहां खेत की बुबाई करते वक्त किसान के नियंत्रण से ट्रैक्टर बाहर हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर खेत के पास बहने वाले नाले में मय किसान के साथ पलट गया। गनीमत रही की किसान की जान बाल बाल बच गई। किसान को मामूली चोंटे आईं हैं।

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की शाम की बताई गई है जहां इंदरगढ़ गांव में अभिषेक रावत अपने खेत में बुवाई का काम कर रहा था पानी बरसने के चलते खेत की मिट्टी चिकनी हो गई थी इसी दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर खेत के पास बहने वाले नाले में जाकर पलट गया।

इस दौरान ट्रैक्टर चला रहे अभिषेक रावत को ट्रैक्टर से कूदने का समय भी नहीं मिला अभिषेक ट्रैक्टर के साथ नाली में जा गिरा, गनीमत राही कि अभिषेक के ऊपर ट्रैक्टर नहीं पलटा नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी।

इस घटना में ट्रैक्टर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया किसान ने बताया कुछ वर्ष पहले की नया ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था और पिछाले 2 वर्षों से भारी बारिश के कारण फसलों से मुनाफा की जगह नुकसान हुआ था और अब ट्रैक्टर जिसकी किस्त अभी भी भरी जा रही है भी क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *