मातोश्री होटल के कमरा नंबर 202 में चल रहा था जुआ का फड, POLICE ने चार जुआरी दबौच लिए

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के होटल मातोश्री से आ रही है। जहां आज पुलिस ने छापेमार कार्यवाही में चार जुआरीओं को होटल के कमरे से पकडा है। उक्त आरोपी होटल के रूम में हारजीत का दाब लगा रहे थे। जिसपर से पुलिस ने इन आरोपीयों को दबौचकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नगर निरीक्षक अमित भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि मातोश्री होटल के रूम नंबर 202 में जुआ का फड संचालित किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां जाकर देखा तो आरोपी मनीष पुत्र नन्दकिशोर कुशवाह उम्र 32 साल गोविन्दपुरी थाना कोतवाली शिवपुरी , कन्हैया लाल कुशवाह पुत्र भगवान लाल कुशवाह उम्र 35 साल गिर्राज मैरिज गार्डन के पास थाना कोतवाली जिला शिवपुरी ,कपिल पुत्र जानकीलाल नामदेव उम्र 35 साल वार्ड क्र.27 इन्द्रा कालोनी शिवपुरी , बृजेश पचौरी पुत्र देवीलाल पचौरी उम्र 42 साल वन बिहार कालोनी करौदी थाना फिजीकल शिवपुरी जुआ खेल रहे थे।
जिसपर से पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से 27000 रूपए नगद एक कार और एक बाईक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने उक्त आरोपीयों को गिरफ्तार कर सभी आरोपीयों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।