25 दिन पहले घर से भागी 15 साल की नाबालिक सीधे थाने जा पहुंची, बोली घर बाले शादी करना चाहते हैै,इसलिए दोस्त के साथ भाग गई

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 से गायब एक 15 साल की नाबालिग आज अचानक 25 दिन बाद बापस अकेली थाने जा पहुंची। जहां जब पुलिस ने किशोरी से पूछा कि वह कहा गई थी और क्यो गई थी तो वह पुलिस को ही गुमराह करती रही। उसके बाद जब परिजनो ने उसे मनाने का प्रयास किया तो वह मानने तैयार नहीं हुई। उसके बाद पुलिस ने किशोरी के धारा 164 के बयान दर्ज कराकर उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार वह कोलारस कस्बे के वार्ड क्रमांक 5 की रहने वाली है। वह 10 जून को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी की शिकायत कराई थी। पुलिस लगातार नाबालिग किशोरी की तलाश में जुटी हुई थी। नाबालिग खुद की थाने में पहुंचे और अपने परिवार के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। नाबालिग किशोरी ने बताया कि उसके माता.पिता उसकी जबरदस्ती शादी करना चाहते थे। जबकि वह नाबालिग है। जिसके चलते उसने शादी से इंकार कर दिया तो उसके माता पिता ने उसकी जमकर मारपीट कर दी। जिसके चलते वह घर छोडकर भाग गई और वह शिवपुरी में अपने मित्र के साथ 25 दिन से रह रही थी।
जिसपर से पुलिस ने जब किशोरी से पूछा परिजनों का सामना कराया और कि अब वह माता पिता के पास बापस चली जाए तो वह जाने तैयार नहीं हुई। परिजनों ने उसे बहुत समझाया परंतु वह सुनने तैयार नहीं हुई। वह लगातार अपने फ्रेड के पास बापस जाने की जिद करती रही। जिसके चलते मासूम के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने उक्त किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। अब उसकी कल सीडब्ल्यूसी को सुपुर्द कर दिया है।