FILMY तर्ज पर हत्यारोपी का बेटा गवाहों को धमका रहा है, AUDIO बायरल, SP से शिकायत करने पहुंचा पूरा परिवार,देखें VIDEO खबर

शिवपुरी। आप ने आज तक फिल्मों में देखा होगा कि हत्या के आरोपी खुलेआम शहर में घूमते रहते है। अगर कोई इन दबंग हत्यारों के खिलाफ गवाही देने जा रहा है तो वह कोर्ट तक नहीं पहुंच पाता। ऐसी ही फिल्मी कहानी शिवपुरी में देखने को मिली। जहां हत्या के आरोपी जेल से बेल पर छूटने के बाद यहां खुलेआम गवाह को धमका रहे है। इसका ऑडियों भी अब शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है।
दरअसल बीते 11 नवम्बर 2022 को मृतक बादाम सिंह लोधी निवासी गुहांसा को आरोपी बीरेन्द्र गिरी और देवेन्द्र यादव मंदिर की जमींन के विबाद के चलते दोनों अपने साथ बाईक से ले गया और उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया।
पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परंतु जेल से उक्त आरोपी को माननीय हाईकोर्ट ग्वालियर ने बेल दे दी। बेल देने के बाद आरोपी बीरेन्द्र गिरी का बेटा शिवम गिरी एक गवाह को धमका रहा है। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए पूरे परिवार का आरोप है कि इन आरोपीयों ने उनका गांव में जीना दूभर कर दिया है। उक्त आरोपी गांव में खुलेआम धमकी दे रहे है। उनकी जमींन पर कब्जा कर लिया है। पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को धमकी भरा ऑडियों सौपते हुए आरोपीयो पर कार्यवाही की मांग की है।
यहां सुने ऑडियों किस तरह धमकी दे रहा है हत्यारोपी का बेटा
