कृषि उपज मंडी में खरीदी को लेकर विवादः किसान ने व्यापारी के बेटे में मार दी तलवार,गंभीर,मंडी में तोल बंद

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के पिपरसमां स्थिति कृषि उपज मंडी से आ रही है। जहां आज किसान और व्यापारीयों के बीच सोयाबीन की फसल खरीदने को लेकर विबाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि किसान ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर व्यापारी के प्रतिनिधि के सिर में तलवार मार दी। जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद व्यापारीयों ने मंडी में डांक रोक दी और सभी एकजुट होकर देहात थाने जा पहुंचे। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार व्यापारी प्रतिनिधि सुनील गर्ग मामू के बेटे सक्षम गर्ग आज मंडी में अनाज की खरीदी कर रहे थे। मंडी में आज सोयाबीन की खरीदी की दर 4700 स्पए से लेकर 4800 रूपए के बीच चल रही थी। इसी दौरान किसान हल्के रावत उसके साथ कृपाल, कल्ला, अभिषेक नाम के लोग पहुंचे और 5500 रूपए की दर से सोयाबीन खरीदने की जिद करने लगे।

जब सक्षम ने उन्हें इस दर पर सोयाबीन खरीदने से इनकार कर दिया तो चारों लोगों ने मिलकर सक्षम के साथ मारपीट कर दी और उसके सिर में तलवार मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में देहात थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है मारपीट करने वाले लोगों के नाम की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *