महक सिंह के बयान पर मचा बबालः करणी सेना ने एकजुट होकर FIR के लिए सौंपा ज्ञापन,बोले बयान देने से पहले इतिहास पढना चाहिए

शिवपुरी। आज शिवपुरी में क्षत्रिय राजपूत करणी सेना ने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के एक बयान को लेकर आज शिवपुरी में एफआईआर की मांग की। करणी सेना के पदाधिकारी पहले इस मामले को लेकर सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे। परंतु वहां एफआईआर दर्ज नहीं होने पर वह एकजुट होकर एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया के पास पहुंचे।
करणी सेना के पदाधिकारीयों ने शिकायत करते हुए बताया है कि आजाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने क्षत्रिय समाज के लोगो की भावनाओ को ठेंस पहुंचाई है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि छत्रिय अग्रेजों की औलाद है। इसके साथ ही कई आपत्ति जनक टिप्पडी की है। इस बात को लेकर क्षत्रिय समाज में आक्रोश है।
करणी सेना के पदाधिकारी बृजेश सिह तोमर ने कहा है कि महकसिंह के द्धारा क्षत्रिय समाज के लिए एक टिप्पडी से पूरे समाज की भावनाएं आहत हुई है। और आज इसे लेकर क्षत्रित समाज शांतिपूर्ण आंदोलन करने के लिए यहां एकजुट हुए है। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि शाम तक एफआईआर दर्ज हो जाएगी।
बृजेश सिंह तोमर ने बताया है कि महज सिंह को बोलने से पहले इतिहास पढना चाहिए था। किसी भी समाज के लोगों के लिए इस तरह की बयान बाजी शोभा नहीं देती। एक चीज और कहना चाहता हूं कि उन्होंने इतिहास को पढा नहीं है। उन्हें पढा जाना चाहिए। अगर इतिहास में से क्षत्रियों को निकाल दिया जाए तो वह इतिहास नहीं भूगोल हो जाएगा। इस दौरान राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष प्रदीप तोमर मोंटू ने कहा है कि अगर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं की तो फिर करणी सेना उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।