कोतवाली में हाईवोल्टेज ड्रामाः पति को छोड प्रेमी के साथ भागी युवती कोतवाली जा पहुंची , मां बाप से बोली प्रेमी के साथ ही रहूंगी

शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां कल सिटी कोतवाली में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक युवती अपने पति को अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस मामले में युवती के परिजनों ने गुमशुदगी पिछोर थाने में दर्ज कराई। जहां उक्त युवती अपने प्रेमी के साथ कोतवाली में जा पहुंची।
जानकारी के अनुसार बीते 4 दिन पहले पिछोर के बडा बाजार निवासी 21 साल की मोनिका साहू अपनी ससुराल से मायके आई थी और वह मायके से अचानक गायब हो गई। इस मामले में युवती के परिजनों ने पिछोर थाने में गुमइंसान कायम कर विवेचना में ले लिया।
उसके 4 दिन बाद कल उक्त युवती अपने बीएफ आकाश विश्वकर्मा निवासी खुरई के साथ सिटी कोतवाली जा पहुंची और बोली कि वह आकाश से प्यार करती है और उससे शादी कर ली है और वह उसी के साथ रहना चाहती है। जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने इस मामले की सूचना पिछोर पुलिस को दी।
पिछोर पुलिस युवती के परिजनों को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां परिजनों ने किशोरी को दिन भर समझाने का प्रयास किया। परंतु युवती किसी भी स्थिति में अपने प्रेमी को छोडकर बापस जाने तैयार नहीं हुई। जिसके चलते पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर उसे उसके प्रेमी के साथ भेज दिया।
