नींद का झोंका अनियंत्रित कार गाय से टकराई,गाय और ड्राइवर दोनों की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के मांगरोल गांव से आ रही है। जहां आज रात फोरलेन हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया। कार के ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पहले एक गाय से टकराई इसके बाद हाईवे की दूसरी पट्टी पर जाकर पलट गई। कार में ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे जो उत्तरप्रदेश से महाराष्ट्र के पुणे जा रहे थे।
इस घटना में कार के ड्राइवर सहित कार की चपेट में आई गाय की मौत हो गई। शेष तीन कार सवारों का उपचार जिला अस्पताल सहित बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। बदरवास थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामला दर्ज करते हुए परिजनों को सूचना कर दी है।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के जिला संत कबीर नगर के रहने वाले सिराज अहमद पुत्र नियाज अहमद 24 साल, नासिर हुसैन पुत्र बैतुल्ला हुसैन 18 साल, अहमद खान पुत्र शब्बीर खान उम्र 35 साल, फैजान पुत्र उस्मान सलमानी उम्र 18 साल पुणे की ओर कार में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान मांगरोल गांव के पास फोरलेन हाईवे पर कार चला रहे सिराज अहमद को नींद का झोंका आने से अनियंत्रित कार सड़क किनारे बैठी गाय से टकराते हुई कई गुलाटी खाते हुए हाईवे की दूसरी पट्टी तक पहुंच गई।
इस घटना में दुर्घटना में कार चला रहे सिराज अहमद की मौत हुई। जिला अस्पताल में उपचार करा रहे नासिर हुसैन ने बताया कि हम सभी पुणे में ड्राइवरी की नौकरी करते है। इसी लिए हम अपने गांव से पुणे जा रहे थे।