बडी खबरः पूर्व कोतवार को बंधक बनाकर मारपीट, मरणासन्न छोड़कर बीज का लाखों रूपए का सोयाबीन और मसूर भरकर ले गए बदमाश

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी क्षेत्र के डोडियाई रोंड से आ रही है।  जहां एक मकान में बदमाशों ने घुसकर पूर्व कोटवार को बंधक बनाकर उसे मरणाशन्न हाल में छोड़ घर में रखा लाखों का सोयाबीन सहित मसूर ले गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है। वहींए मारपीट से हुए गंभीर घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बुजुर्ग के सिर में 20 टांके, दोनों हाथ फ्रैक्चर और पैरों में गंभीर चोट आई हैं।

डोडियाई गांव के रहने वाले राकेश परिहार ने बताया कि मेरा मकान देहरदा तिराहे से लगभग आधा किलोमीटर की दुरी पर डोडियाई रोड़ पर है। मेरे मकान में 35 क्विंटल सोयाबीन और 15 क्विंटल मसूर बोरियों में भरी रखी थी। जिसे में बीज के तौर पर गुना से खरीदकर लाया था। रविवार की रात में अपने गांव डोडियाई में अपने परिवार के साथ सोया हुआ था और मेरे पिता श्रीकृष्ण परिहार ;65द्ध मकान पर अकेले सोए हुए थे।

रात करीब दो बजे अज्ञात बदमाश मेरे मकान की शटर तोड़कर घुसे और मेरे पिता को बंधक बना लिया फिर उनकी लोहे की रॉड से बेरहमी से मारपीट कर दी। जब मेरे पिता बदमाशों की मारपीट से बेहोश इसके बाद बदमाश मेरे पिता को मरणाशन्न हाल में छोड़ घर में रखी 35 क्विंटल सरसों और 15 क्विंटल मसूर जो बोरियों में भरी रखी थीं उन्हें लूट ले गए।

राकेश परिहार ने बताया मकान पर लूट का मालूम मुझे तब लगा जब सुबह पांच बजे मेरे पिता को होश आया और वह जैसे तैसे घर पहुंचे। घर पहुंचकर मेरे पिता ने सारी घटना बताई। इसके बाद मैंने अपने पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। लूट की वारदात की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी गई है। बता दें कि घायल श्रीकृष्ण परिहार डोडियाई गांव के पूर्व कोटवार रह चुके हैं और अब उनकी जगह उनका बेटा राकेश परिहार गांव का कोटवार है। इधर, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। आरोपीयों की शिनाक्त के बाद उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *