जाखों राखें साइयां मार सके न कोएःअचानक भर- भराकर गिर गई कच्चे मकान की छत,घर में तीन बच्चें थे बाल-बाल बचे

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के खैराघाट पंचायत के घोसीपुरा गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि यहां गांव में एक कहावत चरितार्थ देखी गइ कि जांकों राखे साईयां मार सके न कोए। यह कहावत यहां चरितार्थ हुई। जहां रात में एक कच्चे घर की छत भरभराकर गिर गई। यह छत भी उस समय गिरी जब इस छत के नीचे तीन बच्चे और एक बुजुर्ग दंपत्ति सो रहे थे। परंतु इस हादसे में पांचों लोग बाल बाल बच गए।
इन 3 बच्चों सहित बुजुर्ग दंपति को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। छत के गिरने से कमरे में रखे सामान के दबने से पीड़ित परिवार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी देते हुए घोसीपुरा गांव की रहने वाली हरपाल बाथम ने बताया बीती रात करीब आठ बजे घर के अंदर उसके माता.पिता सहित तीन बच्चे बैठे हुए थे। इसी दौरान कच्चे मकान की नमी के कारण एक दीवार ढह गई।
इसके चलते कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी कमरे में मौजूद माता.पिता सहित तीन बच्चों ने दूसरी दीवार से सटकर अपनी जान बचाई है। हरपाल बाथम ने बताया कि उन्होंने आवास योजना के तहत कई बार आवेदन किए लेकिन उनके नाम कुटीर अब तक नहीं मिल सकी है।
इधर खैरागढ़ पंचायत के उपसरपंच महेंद्र यादव ने पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के आरोप पूर्व सरपंच सचिव पर लगाए हैं उपसरपंच ने बताया कि इस गांव में जिनको मुख्य रूप से आवास की जरूरत है उन्हें आवास मुहैया नहीं कराया गया है जबकि कई ऐसे लोग हैं जो बाहर के रहने वाले हैं। उन्हें पूर्व सरपंच और सचिव ने मिलीभगत कर आवास मुहैया करा दिया है जबकि हरपाल बाथम जैसे ग्रामीणों को आवास की जरूरत है उन्हें आवास योजना से दूर रखा गया है।