अज्ञात ट्रक ने गायों को मारी टक्कर, 7 गायों की मौत, ट्रक फरार

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है जहां आगरा-मुंबई फोरलेन हाईवे पर एक अज्ञात ट्रक ने करीब 7 गायों को एक साथ कुचल दिया। इस घटना में सभी गायों की मौत हो गई। सूचना के बाद गोवंश के शव को हाईवे से हटवा कर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की रात घटित हुई जहां मांगरोल गांव के पास शिवपुरी से गुना की ओर जाने वाली फोरलेन हाईवे पर करीब 7 गायों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे गायों की मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया।

पुलिस गौ मालिकों की तलाश कर रही है। दुर्घटना स्थल के करीब सुमेला गांव की आदर्श गौ शाला है साथ ही इसी क्षेत्र के किसी मंदिर के महंत द्वारा भी गोशाला का संचालन किया जाता है इसके बावजूद इस घटना ने गो शालाओं के प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *